नोएडा: नोएडा में देखा जाए तो आए दिन सोसाइटी में थप्पड़ मारने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 स्थित एक सोसाइटी का सामने आया है. इसमें कुत्ते को भगाने को लेकर गार्ड और रेजिडेंट के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें महिला ने गार्ड को कई थप्पड़ मारे.
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर आई और उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही किया है. महिला के थप्पड़ मारने की घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की सोसाइटी में 12 साल के किशोर ने छह साल के बच्चे के पीछे दौड़ाया पालतू कुत्ता, Video वायरल
सोसाइटी में कुत्ते को ले जाने की बात पर महिला ने गार्ड को मारा थप्पड़
सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रहने वाले अनुराग शर्मा और गार्ड ऋषभ कुमार के बीच कुत्ते को भगाने को लेकर विवाद हो रहा था, जिसमें अनुराग की पत्नी ने गार्ड को कुत्ते भगाने के लिए कहा गया तो गार्ड ऋषभ ने मना कर दिया. इसी बात को लेकर अनुराग और गार्ड के बीच कहासुनी हो रही थी. दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, परंतु नहीं माने. पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध कार्रवाई की है.
इस मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. जब दोनों समझने को तैयार नहीं हुए तब शांति व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया गया है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप