नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा की रहने वाली महिला सोनिका त्यागी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने शिकातयत में कहा है कि उसके पति, ससुर और तीन उनके साथी मेरी सास का मकान कब्जा करना चाहते हैं और हम लोगों को घर से बाहर निकालना चाहते हैं.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हल्द्वानी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में महिला के पति और ससुर फरार हैं, जिनको पुलिस तलाश कर रही है. वहीं इस मामले में सास बहू का साथ दे रही है.
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों राममेहर, प्रदीप और मेघराज को हल्दौनी मोड से गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ थाने पर सोनिका त्यागी नामक महिला ने मकान कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में धारा 147,148,452 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मकान के विवाद में गिरफ्तार 3 लोगों के संबंध में इकोटेक-3 थाने के एसएसआई सौदान सिंह का कहना है कि इस मामले में पांच आरोपी हैं और तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं शेष जो दो फरार हैं उनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.