ETV Bharat / city

गौरव चंदेल मर्डर केस: गौरव के परिवार से मिले MLA पंकज, CM योगी से मिलने की मांग - विधायक पंकज सिंह

शनिवार को गौरव चंदेल के परिवार को सांत्वना देने नोएडा के स्थानीय विधायक पंकज सिंह पहुंचे. गौरव की पत्नी प्रीती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग की. जिसके बाद विधायक ने प्रीती को मुख्यमंत्री से बात करने के लिए मुलाकात कराने का आश्वासन दिया.

wife of gaurav chandel demanded mla pankaj singh to meet yogi adityanath
गौरव के परिवार से मिले MLA पंकज
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 10:51 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल के परिवार से शनिवार को नोएडा के स्थानीय विधायक पंकज सिंह मिलने पहुंचे. गौरव की पत्नी प्रीति ने पंकज सिंह से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग रखी है. उन्होंने परिवार वालों को मुख्यमंत्री से मिलेने का अश्वासन दिया है.

गौरव के परिवार से मिले MLA पंकज

रो पड़ा पीड़ित परिवार
नोएडा विधायक पंकज सिंह गौर सिटी के 5 एवेन्यू में गौरव चंदेल के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने गौरव की माँ, पत्नी और बेटे से मिलकर सांत्वना दी और हर संभव मदद की बात कही. बता दें गौरव की हत्या के बाद से सांसद, जिले के विधायक, राजनीतिक पार्टियों के नेता और अधिकारी परिजनों से मिलने पहुंचे लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी कुछ नहीं लगा है.

MLA की आंख हुई नम
परिवार ने विधायक को उस काली रात के बारे में बताया जिसकपर विधायक ने हर संभव मदद की बात कही. पीड़ित परिवार से बात करते हुए पंकज सिंह की आँखे भी नम हो गई. उन्होंने कहा वो सीएम योगी के सामने पूरी बात रखेंगे और सरकार से जो भी मदद होगी उन्हें दिलाई जाएगी.

एनईए ने की अर्थिक मदद
नोएडा इंट्रोप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन भी अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करने पहुंचे. विपिन मल्हन ने दुख की घड़ी में परिवार को सहायता के रूप में डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया और उनके दुख में शामिल हुए.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल के परिवार से शनिवार को नोएडा के स्थानीय विधायक पंकज सिंह मिलने पहुंचे. गौरव की पत्नी प्रीति ने पंकज सिंह से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग रखी है. उन्होंने परिवार वालों को मुख्यमंत्री से मिलेने का अश्वासन दिया है.

गौरव के परिवार से मिले MLA पंकज

रो पड़ा पीड़ित परिवार
नोएडा विधायक पंकज सिंह गौर सिटी के 5 एवेन्यू में गौरव चंदेल के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने गौरव की माँ, पत्नी और बेटे से मिलकर सांत्वना दी और हर संभव मदद की बात कही. बता दें गौरव की हत्या के बाद से सांसद, जिले के विधायक, राजनीतिक पार्टियों के नेता और अधिकारी परिजनों से मिलने पहुंचे लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी कुछ नहीं लगा है.

MLA की आंख हुई नम
परिवार ने विधायक को उस काली रात के बारे में बताया जिसकपर विधायक ने हर संभव मदद की बात कही. पीड़ित परिवार से बात करते हुए पंकज सिंह की आँखे भी नम हो गई. उन्होंने कहा वो सीएम योगी के सामने पूरी बात रखेंगे और सरकार से जो भी मदद होगी उन्हें दिलाई जाएगी.

एनईए ने की अर्थिक मदद
नोएडा इंट्रोप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन भी अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करने पहुंचे. विपिन मल्हन ने दुख की घड़ी में परिवार को सहायता के रूप में डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया और उनके दुख में शामिल हुए.

Intro:ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल के परिवार से नोएडा विधायक पंकज सिंह मिलने पहुँचे। गौरव की पत्नी प्रीति ने विधायक पंकज सिंह से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की माँग रखी है। एम॰एल॰ए॰ पंकज सिंह ने परिवार को मिलने का अश्वासन दिया है। Body:“फफ़क कर रो पड़ा परिवार”
नोएडा विधायक पंकज सिंह गौड़ सिटी के 5 एवेन्यू में गौरव चंदेल के परिवार से मिलने पहुँचे। गौरव की माँ, पत्नी और बेटे से मिलकर सभी सांत्वना दी और हर संभव मदद की बात कही। बता दें गौरव की हत्या के बाद से सांसद, जिले के विधायक, राजनीतिक पार्टियों के नेता और अधिकारी पहुँचे लेकिन पुलिस के हाथ फ़िलहाल ख़ाली हैं। जाँच एस॰टी॰एफ़॰ को सौंप दी गई है लेकिन सुबूत के तौर पर कुछ हाथ नहीं लगा।


“MLA की आँख हुई नम”
परिवार ने विधायक को उस काली रात के बारे में बताया जिसकपर विधायक ने हर संभव मदद की बात कही। पीड़ित परिवार से बात करते हुए पंकज सिंह की आँखे भी नम हो गई। उन्होंने ने कहा वो सी॰एम॰ योगी के सामने पूरी बात रखेंगे और सरकार से जो भी मदद होगी उन्हें दिलाई जाएगी।
Conclusion:“एनईए ने की अर्थिक मदद”
नोएडा इंट्रोप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन भी अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करने पहुँचे। अध्यक्ष विपिन मल्हन ने दुःख की घड़ी में परिवार को सहायता के रूप में डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया और उनके दुःख में शामिल हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.