नई दिल्ली: कोरोना वॉरियर्स का सम्मान पूरे देश में अलग-अलग तरीके से किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में पुलिसकर्मियों (कोरोना योद्धा) का जबरदस्त तरीके से सम्मान हुआ. सोसाइटी में घुसते ही शंखनाद किया गया और उसके बाद पुष्प वर्षा की गई. साथ ही वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर सभी पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया.
कोरोना वॉरियर्स का ग्रेटर नोएडा की पुलमेरिया गार्डन सोसाइटी में किया गया. सोसाइटी के अंदर घुसते ही पहले शंखनाद किया गया. उसके बाद लोग सभी पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की. साथ ही ताली बजाकर सभी कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान जोन 2 के एसीपी और सूरजपुर थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
लोगों ने बताया इस समय हमारी पुलिस कोरोना संक्रमण से आगे बढ़कर जंग लड़ रही हैं. सभी पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा है. इसलिए आज हमने सभी का सम्मान किया है और सभी को कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि यह जंग हम इन्हीं के बलबूते लड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने भी इस सम्मान के लिए सभी सोसाइटी वासियों का आभार प्रकट किया .