नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में नाइट कर्फ्यू और आगामी विधानसभा चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए नोएडा पुलिस और उसके अधिकारी मुस्तैद हैं. पुलिस लगातार रातों को गश्त लगाकर सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है. स्वयं जॉइंट पुलिस आयुक्त लव कुमार भी देर रात सड़क पर उतरकर पुलिस अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे है.
जॉइंट पुलिस आयुक्त लव कुमार ने पुलिसकर्मियों को सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश और नियमों का पालन ना करने और आचार संहिता उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए भी कह रहे है.
आगामी विधानसभा चुनाव और उसकी सुरक्षा की तैयारियों के बीच पुलिस के दावों को चुनौती देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसर वीडियो में कुछ युवक कार में स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस एक्टीव मोड में आई, जिसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर आनन-फानन में गाड़ी के संबंध में जानकारी जुटाई. इसके बाद पुलिस जांच में देर रात गाड़ी खोज आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की.
बता दें कि सड़क पर तेज रफ्तार दौड रही यह कार नोएडा के सेक्टर 12 की सड़क से गुजर रही थी. इस दौरान कार की खड़की से कुछ लड़के लटक कर स्टंट करते दिखाई दिए. बेखौफ और बिल्कुल बिंदास, इन लड़कों को न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह है ना ही पुलिस का डर. नोएडा आरटीओ से रजिस्टर गाड़ी होने के साथ ही पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था.
वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस ने गाड़ी की तलाश शुरू की, चंद घंटों के जांच के बाद पुलिस ने गाड़ी को खोज निकाली. इसके बाद गाड़ी कब्जे में लेते हुए, उसपर सीज की कार्रवाई की. वहीं स्टंट करने वाले युवाओं को कड़ी हिदायत भी दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप