नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: कासना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइट-5 में विनको ऑटो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में आग लग गई. इस फैक्ट्री में लेदर का काम होता था. देर शाम इस फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में रखा सारा लेदर जल गया.
मीडिया कर्मियों से बदसलूकी
फैक्ट्री के गार्ड ने इसकी सूचना पर दमकल विभाग को दी. इसके बाद विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश शुरू की. इस दौरान फैक्ट्री मालिक और उसके अन्य कर्मचारियों ने मीडिया कर्मचारियों से भी कवरेज के दौरान बदसलूकी की. उनके साथ धक्का-मुक्की और गलत व्यवहार किया गया. फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.