नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्धनगर के दादरी में वाराणसी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और बीकानेर स्नैक्स कंपनी के खिलाफ कई संगीन मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया. इनके खिलाफ धोखधाड़ी और लूट समेत संपत्ति हड़पने का मुकदमा दर्ज किया गया. अब इसी मामले में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, विधायक और उनके आदमियों द्वारा वेयरहाउस के मालिक को धमकाने का वीडियो सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वीडियो में विधायक की मौजूदगी में उनके सुरक्षाकर्मी वेयर हाउस के मालिक को धक्का मारते और धमकाते हुए नजर आ जा रहे हैं. विधायक वाराणसी से चलकर खुद वेयरहाउस पर कब्जा करने पहुंचे थे. दरअसल, बीकानेर स्नैक्स कंपनी ने वेयरहाउस बनाने के लिए 2018 में किराए पर जमीन ली थी. 31 मार्च 2022 को एग्रीमेंट की अवधि समाप्त होने के बावजूद भी जबरन वेयरहाउस पर बीकानेर कंपनी ने कब्जा कर रखा है. किसान को जमीन वापस मांगने पर सत्ता की धौंस दिखाई जाती है. वहीं बीकानेर कंपनी से सांठगांठ करके विधायक वेयर हाउस को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी के विधायक और बीकानेर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
फिलहाल किसान की जमीन को खाली नहीं किया गया है. अपनी जमीन खाली कराने के लिए पीड़ित किसान ने अदालत से गुहार लगाई थी, जिसके बाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. अब पुलिस को धमकाने का वीडियो भी मिल गया है. ऐसे में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. हालांकि यह जांच कहां तक पहुंची है, इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप