नोएडा/नई दिल्ली: नोएडा की एक ऐसी पुलिस चौकी है जहां पर दर्जनों गाड़ियां सालों से सड़ रही है पर उन्हें पूछने और देखने वाला कोई नहीं है. पुलिस को भी नहीं मालूम है कि ये गाड़ियां किसकी हैं और इन गाड़ियों के मालिक कौन हैं.
नोएडा के थाना सेक्टर 20 इलाके में करीब 12 पुलिस चौकियां है. इन 12 पुलिस चौकियों में सेक्टर 8 स्थित झुंडपुरा पुलिस चौकी पर कई दर्जन वाहन ऐसे खड़े हैं जिनका पुलिस रिकॅार्ड नहीं है और न ही इनका कोई मालिक गाड़ी क्लेम करने आया है.
ये गाड़ियां हाल की नहीं हैं, ये कई सालों से खड़ी हैं. इन्हें देखने और पूछने वाला कोई नहीं है. पुलिस सूत्रों की मानें तो यह गाड़ियां उस समय खड़ी हो जाती हैं. जब चेकिंग के दौरान पुलिस किसी गाड़ी वाले को रोकती है और उससे गाड़ी का कागज मांगती है और गाड़ी मालिक कुछ देर में गाड़ी का कागज देने की बात कह कर चला जाता है और वापस लौटकर नहीं आता है.
जिसे पुलिस चौकी के पास खड़ा कर दिया जाता है ताकि गाड़ी मालिक के आने के बाद उसको गाड़ी दी जा सके पर कई सालों से दर्जनों गाड़ियां खड़ी हो रही हैं और उन्हें लेने कोई नहीं आया. ये गाड़ियां कबाड़ बनती जा रही हैं.
इस तरफ कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा, कि गाड़ियां इस तरह क्यों खड़ी की जा रही हैं और ये कबाड़ का रूप क्यों ले रही हैं. इन गाड़ियों को लेकर कौन जिम्मेदार है इस पर सभी चुप्पी साधे हुए हैं.
चौकियों और थानों पर कुछ ऐसी गाड़ियां खड़ी होती हैं, जो पुलिस लिखा पढ़ी में तो नहीं होती पर उनका मालिक कौन है ये भी किसी को नहीं पता होता है.
पुलिस गाड़ी पकड़ लेती है और अगर वह लावारिस है तो उसे लावारिस में दाखिल करती है. मालिक है तो चालान करती है पर नोएडा के सेक्टर 8 स्थित झुंडपुरा चौकी पर सड़ रही गाड़ियां न ही पुलिस रिकॉर्ड में है और न ही उसका कोई मालिक है.