ETV Bharat / city

नोएडा में हाई अलर्ट: खुद वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं एडिशनल डीसीपी - Delhi - Noida Border

दिल्ली में आतंकवादियों के इनपुट मिलने के बाद नोएडा को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं दिल्ली से लगे होने के कारण नोएडा आतंकवादियों का टारगेट पर हो सकता है, जिसकी वजह से एडीसीपी खुद बॉर्डर की चेकिंग की कमान संभाल रहे है.

Vehicles are being intensively checking on Noida border
नोएडा बॉर्डर
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में पहले से ही सभी बॉर्डर सील किए गए हैं और बिना ई-पास या प्रशासन के जरिए दिए गए अनुमति पत्र के अलावा कोई भी जिले के अंदर प्रवेश नहीं कर रहा है. लेकिन वहीं दिल्ली में आतंकियों के इनपुट मिलने के बाद से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर हो गया है. बॉर्डर से गुजरने वाले सभी वाहनों को सघनता से चेक किया जा रहा है.

जिले की सीमा पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है

नोएडा के चिल्ला, डीएनडी, ओखला जो दिल्ली से बॉर्डर लगे हुए हैं, सभी बॉर्डर की कमान एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने संभाली है. वह खुद खड़े होकर वाहनों को चेक कर रहे हैं. वहीं गाड़ी की डिग्गी से लेकर लोगों के बैग तक की चेकिंग की जा रही है.

एडिशनल डीसीपी का कहना

बॉर्डर पर की जा रही सघनता से वाहनों की चेकिंग के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि जिले में 200 चेकिंग पॉइंट बनाकर 24 घंटे वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिले के अंदर उन्हीं वाहनों को आने की अनुमति दी जा रही है जिनके पास ई-पास या प्रशासन की तरफ से अनुमति पत्र प्राप्त है.

अन्यथा वाहनों को वापस किया जा रहा है. हर वाहन को पुलिस सघनता से चेक कर रही है और पूरी तरीके से संतुष्ट होने के बाद ही वाहन को जिले में आने की अनुमति दी जा रही है. वहीं जिले में पहले से धारा 144 लागू है और जो भी उसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में पहले से ही सभी बॉर्डर सील किए गए हैं और बिना ई-पास या प्रशासन के जरिए दिए गए अनुमति पत्र के अलावा कोई भी जिले के अंदर प्रवेश नहीं कर रहा है. लेकिन वहीं दिल्ली में आतंकियों के इनपुट मिलने के बाद से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर हो गया है. बॉर्डर से गुजरने वाले सभी वाहनों को सघनता से चेक किया जा रहा है.

जिले की सीमा पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है

नोएडा के चिल्ला, डीएनडी, ओखला जो दिल्ली से बॉर्डर लगे हुए हैं, सभी बॉर्डर की कमान एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने संभाली है. वह खुद खड़े होकर वाहनों को चेक कर रहे हैं. वहीं गाड़ी की डिग्गी से लेकर लोगों के बैग तक की चेकिंग की जा रही है.

एडिशनल डीसीपी का कहना

बॉर्डर पर की जा रही सघनता से वाहनों की चेकिंग के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि जिले में 200 चेकिंग पॉइंट बनाकर 24 घंटे वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिले के अंदर उन्हीं वाहनों को आने की अनुमति दी जा रही है जिनके पास ई-पास या प्रशासन की तरफ से अनुमति पत्र प्राप्त है.

अन्यथा वाहनों को वापस किया जा रहा है. हर वाहन को पुलिस सघनता से चेक कर रही है और पूरी तरीके से संतुष्ट होने के बाद ही वाहन को जिले में आने की अनुमति दी जा रही है. वहीं जिले में पहले से धारा 144 लागू है और जो भी उसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.