ETV Bharat / city

Greater Noida: वाहन चोर गैंग का मास्टरमाइंड पुलिस एनकाउंटर में घायल

author img

By

Published : May 31, 2021, 3:15 AM IST

एनसीआर के ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस (Beta-2 police station of Greater Noida) ने चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाली गैंग के मास्टरमाइंड और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एनकाउंटर (Encounter) के बाद गिरफ्तार किया है.

पुलिस एनकाउंटर में बदमाश घायल
पुलिस एनकाउंटर में बदमाश घायल

नई दिल्ली/नोएडा: एनसीआर के ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस (Beta-2 police station of Greater Noida) ने चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाली गैंग के मास्टरमाइंड और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एनकाउंटर (Police Encounter) के बाद गिरफ्तार किया है. ये मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करने के लिए चुहदपुर के पास चेकिंग अभियान (Police Checking Campaign) चला रही थी.

पुलिस एनकाउंटर में बदमाश घायल

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का सिपाही जब बन गया ACP, अब सीनियर भी करेंगे सैल्यूट

चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को देखा और रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी. घायल बदमाश को अस्पताल में भेज दिया गया है. आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस आरोपी को चोरी का मास्टरमाइंड बता रही है.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: एक करोड़ रुपये की लूट का जल्द हो सकता है खुलासा, पुलिस के हाथ लगे सुराग

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

घायल बदमाश गाजियाबाद के फरीदनगर (Faridnagar Ghaziabad) का रहने वाला बताया जा रहा है. लखनऊ, दिल्ली, गाजियाबाद, बीटा-2 समेत कई शहरों में चोरी के मामलों में वांछित है. वह सॉफ्टवेयर द्वारा कार के सेंसर को ब्रेक कर लॉक तोड़ॉकर चोरी करके अन्य जिलों में भेजता था. पहले भी इसकी गैंग से 10 चार पहिया चोरी के वाहन राजस्थान से बरामद किए जा चुके हैं. बदमाश के पास से आई-20 कार और अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह (DCP Greater Noida Rajesh Kumar Singh) ने बताया कि इसके कुछ साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और इस पूरी गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: एनसीआर के ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस (Beta-2 police station of Greater Noida) ने चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाली गैंग के मास्टरमाइंड और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एनकाउंटर (Police Encounter) के बाद गिरफ्तार किया है. ये मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करने के लिए चुहदपुर के पास चेकिंग अभियान (Police Checking Campaign) चला रही थी.

पुलिस एनकाउंटर में बदमाश घायल

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का सिपाही जब बन गया ACP, अब सीनियर भी करेंगे सैल्यूट

चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को देखा और रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी. घायल बदमाश को अस्पताल में भेज दिया गया है. आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस आरोपी को चोरी का मास्टरमाइंड बता रही है.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: एक करोड़ रुपये की लूट का जल्द हो सकता है खुलासा, पुलिस के हाथ लगे सुराग

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

घायल बदमाश गाजियाबाद के फरीदनगर (Faridnagar Ghaziabad) का रहने वाला बताया जा रहा है. लखनऊ, दिल्ली, गाजियाबाद, बीटा-2 समेत कई शहरों में चोरी के मामलों में वांछित है. वह सॉफ्टवेयर द्वारा कार के सेंसर को ब्रेक कर लॉक तोड़ॉकर चोरी करके अन्य जिलों में भेजता था. पहले भी इसकी गैंग से 10 चार पहिया चोरी के वाहन राजस्थान से बरामद किए जा चुके हैं. बदमाश के पास से आई-20 कार और अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह (DCP Greater Noida Rajesh Kumar Singh) ने बताया कि इसके कुछ साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और इस पूरी गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.