नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के साथ ही गौतम बुद्ध नगर जिला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को नवरात्र पर तोहफा देते हुए मिशन शक्ति की शुरुआत की है. इसके तहत सभी थानों में महिला डेस्क बनाए जाएंगे, जिसका नाम महिला एवं बाल सहायता कक्ष रखा गया है.
महिलाएं अपनी समस्याएं पुरुषों से कहने में हिचकती थीं, वहीं अब महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारी के सामने महिलाएं अपनी समस्या और अपने साथ हुए अपराध को खुलकर बता सकती हैं. साथ ही महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित और सही तरीके से किए जाने का निर्देश दिया गया है.
थानों में महिला डेस्क खोला जाना सराहनीय कार्य
उत्तर प्रदेश के साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिला के सभी थानों में महिला डेस्क खोले जाने के संबंध में महिलाओं का कहना है कि प्रदेश सरकार का यह एक सराहनीय कदम है. महिलाएं पहले जहां अपनी समस्या या अपने साथ किसी भी प्रकार के अपराध को बताने में संकोच करती थीं और पुरुषों से खुलकर अपनी बात नहीं कर पाती थी, वहीं अब महिला डेस्क खुल जाने से वह अपनी पूरी समस्या खुलकर बता सकती हैं.
क्या कह रहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
मिशन शक्ति और जिला के सभी थानों में बनाए जा रहे महिला हेल्प डेस्क के संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का यह बहुत ही सराहनीय कदम है. महिलाएं पहले थानों में अपनी समस्या जाकर कहने में संकोच करती थी. उनकी समस्याओं को पुरुषों के बीच सुना जाता था. अब थानों में महिला डेस्क होने से महिलाएं अपनी समस्या खुलकर कर महिला पुलिसकर्मी और अधिकारी को बता सकेंगी.