नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश रोडवेज बस ने कोहरे के कारण बढ़ते हादसों पर रोडवेज बसों की स्पीड पर लगाम लगाई है. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा रोडवेज अधिकारी एआरएम लव कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कोहरे के चलते हाईवे पर दूसरे वाहन दिखाई नहीं देते हैं. जिसके चलते प्रशासन की तरफ से आदेश जारी हुआ है.
आदेश में कहा गया है कि वाहनों की स्पीड थोड़ी कम की जाए. पहले रोडवेज बसें 80 किलोमीटर, अब 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रोडवेज बस सड़क पर दौड़ेंगी. क्योंकि सड़क पर कोहरे के चलते लगातार हादसे होते हैं.
यह भी पढ़ेंः-प्रदूषित शहरों में नंबर वन पर ग्रेटर नोएडा और दूसरे स्थान पर नोएडा, AQI 450
रोडवेज अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर बस के चालक, परिचालक के नेत्र जांच भी कराई जाती है, जिसमें वह अगर अनफिट पाए जाते हैं, तो उन्हें इलाज की सलाह दी जाती है. उसके बाद ही उन्हें बस चलाने की अनुमति दी जाती हैं. हालांकि रात्रि में फिट चालकों को ही बस चलाने की अनुमति दी जाती है.