नई दिल्ली/नोएडा: डीएनडी बॉर्डर पर दोनों तरफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने चार्ज संभाला हुआ है. बता दें कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर पहले दिल्ली पुलिस तैनात हुआ करती थी और पास चेक किए जाते थे, पर आज वहां पर कोई भी दिल्ली पुलिस का जवान नहीं दिखाई दे रहा था. ऐसे में गौतबुद्ध नगर पुलिस ने वहां पर अपना चार्ज संभाल लिया और हर आने-जाने वाले वाहन का पास चेक करना शुरू कर दिया है.
दिल्ली की तरफ यूपी पुलिस ने संभाला जिम्मा
ACP अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली जाने वाले से बहुत लोग हैं जो बिना ई-पास के दिल्ली में एंट्री करते हैं और वापसी में नोएडा की तरफ देर शाम जाम लगाते हैं. उन्होंने बताया कि अब दिल्ली की तरफ भी यूपी पुलिस चेकिंग कर रही है और बिना ई पास धारकों को वापस लौटाया जा रहा है.
एसीपी अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से जुड़े लोग, मीडियाकर्मी, मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ और अति आवश्यक वस्तुओं को ही दिल्ली जाने की अनुमति है बाकी सभी को वापस लौटाया रहा है.
देर शाम लगता है जाम
गौतमबुद्ध नगर पुलिस का कहना है कि दिल्ली जाने वाले लोग शाम को वापस आते समय गौतमबुद्ध नगर के डीएनडी बॉर्डर पर लंबा जाम लगा देते हैं. साथ ही वे बहस भी करते हैं जिसको पहले से ही रोकने के लिए अब दोनों तरफ यूपी पुलिस ने जिम्मा संभाल लिया है.