नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में अब सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से दुष्प्रचार और उसका गलत प्रयोग करने वालों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने लखनऊ में सोशल मीडिया कंप्लेंट सेल का गठन किया है, जो 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी करेगी.
लखनऊ से की जाएगी निगरानी
बता दें कि इस पर कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है. जिसका नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा. इसकी निगरानी लखनऊ से की जाएगी. बता दें कि डीजीपी ने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, जो 8874327341 है. इस व्हाट्सएप पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत मैसेज, स्क्रीनशॉट, वॉइस क्लिप के माध्यम से कर सकता है. व्हाट्सएप सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. शिकायत की जांच किए जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह जानकारी नोएडा की मीडिया सेल ने दी है.