नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 10वीं बार नोएडा आएंगे. मुख्यमंत्री सेक्टर 108 में बनें ट्रैफिक पार्क में बनाए गए कमिश्नर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कई मुख्य रूटों पर डायवर्जन किया गया है.
'रूट डायवर्जन'
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सेक्टर 108 में कार्यालय स्थल के चारों ओर स्थित मार्ग पर शाम साढ़े चार बजे से रात 8 बजे तक आवश्यकतानुसार रूट आयोजन किया जाएगा. यथार्थ हॉस्पिटल, भंगेल, सालारपुर, डीएससी रोड होते हुए गेझा गांव से निकलकर जेपी फ्लाईओवर की ओर जाने वाले यातायात को रोक कर चलाया जाएगा.
'वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की अपील'
इसी तरह एल्डिको चौक से सेक्टर 82 की ओर जाने वाले यातायात के अलावा सेक्टर 93ए से जेपी फ्लाईओवर के नीचे होते हुए एक्सप्रेसवे और सेक्टर 82 चौकी की ओर जाने वाले यातायात को भी जरूरत के अनुसार रोका जाएगा. सेक्टर 105 की ओर से आने वाले और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर से जाने वाले वाहनों को भी वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान रोका जाएगा. वहीं महामाया फ्लाईओवर की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 82 कार्ड के पास रोका जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है.
'19 घंटे जिले में बिताएंगे'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 और 2 मार्च को जिले में करीब 19 घंटे रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी सेक्टर 108 पुलिस कमिश्नर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सेक्टर 38ए में बने बोटैनिकल गार्डन, मल्टीलेवल कार पार्किंग में 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.