ETV Bharat / city

चिल्ला बॉर्डर: भानु गुट से नाराज पदाधिकारी वापस लौटे, कई संगठनों ने भी दिया समर्थन

चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 24 दिनों से लगातार किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच आपसी मनमुटाव के कारण भानु गुट के कुछ पदाधिकारी नाराज होकर चले गए थे. जो फिर से गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मनाने पर वापस लौट आए हैं. वहीं भानु गुट को कई किसान संगठनों के जरिए समर्थन दिए जाने की घोषणा की जा रही है.

Upset officials of Bhanu group came back in farmers protest at Chilla border
भानु गुट
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के बैनर तले चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 24 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं अब भानु गुट को और भी कई किसान संगठनों के जरिए समर्थन दिए जाने की घोषणा की जा रही है. भानु गुट को गुरुवार को दो किसान गुटों ने समर्थन किया. साथ ही भानु गुट के कुछ पदाधिकारी आपसी मनमुटाव के चलते संगठन से अलग होकर सप्ताह भर पूर्व चले गए थे, जो काफी मान मनोबल के बाद चिल्ला बॉर्डर पर भानु गुट को फिर से समर्थन करने आए हैं. जिसे भानु गुट परिवार में वापसी बता रहा है.

भानु गुट से नाराज पदाधिकारी वापस लौटे


नाराज पदाधिकारियों की वापसी

भानु गुट को मजबूत बनाने और सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए कई किसान संगठनों ने भानु गुट को समर्थन किया है. जिसमें पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा और अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने भानु गुट को समर्थन दिया है. इसके साथ ही भानु गुट के राष्ट्रीय महासचिव सहित कई पदाधिकारी सप्ताह भर पूर्व आपसी विवाद के चलते धरना स्थल से अपने पद से त्यागपत्र देते हुए चले गए थे. जिन्हें किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने काफी मान मनोव्वल के बाद वापस धरना स्थल पर लेकर आए. कई संगठनों के जुड़ने और पूर्व पदाधिकारियों की वापसी होने से भानु गुट को काफी बल मिलेगा.

Upset officials of Bhanu group came back in farmers protest at Chilla border
संगठनों ने समर्थन दिया



गुट में वापस आने वाले पदाधिकारी का क्या कहना

भानु गुट से करीब सप्ताह भर पूर्व आपसी विवाद के चलते भानु गुट के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने अपने पद से त्यागपत्र पत्र देते हुए चिल्ला बॉर्डर से नाराज होकर अपने अन्य साथियों के साथ चले गए थे. जिन्हें भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष काफी मान मनोव्वल के बाद वापस धरना स्थल पर ले आए. भानु गुट में वापसी करने वाले वेग राज गुर्जर ने बताया कि परिवार में अक्सर मतभेद हो जाते हैं, जो अब दूर हो गया है. साथ ही अब मजबूती के साथ भानु गुट को पूरी तरह समर्थन दिया जाएगा.



ये भी पढ़े:-नोएडा: 'अन्न किसान तैयार करता, MRP कोई और तय करता, ये नहीं होने देंगे'



भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष का क्या है कहना

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि परिवार में अक्सर छोटे नाराज हो जाते हैं. जिसमें बड़े का फर्ज है कि छोटे को समझा-बुझाकर घर वापस लाए, जो मैंने किया है. भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि वह चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे धरने में अर्जुन की भूमिका में हैं, जो पूरी तरीके से सरकार से लड़ने के लिए दम भर रहे हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के बैनर तले चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 24 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं अब भानु गुट को और भी कई किसान संगठनों के जरिए समर्थन दिए जाने की घोषणा की जा रही है. भानु गुट को गुरुवार को दो किसान गुटों ने समर्थन किया. साथ ही भानु गुट के कुछ पदाधिकारी आपसी मनमुटाव के चलते संगठन से अलग होकर सप्ताह भर पूर्व चले गए थे, जो काफी मान मनोबल के बाद चिल्ला बॉर्डर पर भानु गुट को फिर से समर्थन करने आए हैं. जिसे भानु गुट परिवार में वापसी बता रहा है.

भानु गुट से नाराज पदाधिकारी वापस लौटे


नाराज पदाधिकारियों की वापसी

भानु गुट को मजबूत बनाने और सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए कई किसान संगठनों ने भानु गुट को समर्थन किया है. जिसमें पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा और अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने भानु गुट को समर्थन दिया है. इसके साथ ही भानु गुट के राष्ट्रीय महासचिव सहित कई पदाधिकारी सप्ताह भर पूर्व आपसी विवाद के चलते धरना स्थल से अपने पद से त्यागपत्र देते हुए चले गए थे. जिन्हें किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने काफी मान मनोव्वल के बाद वापस धरना स्थल पर लेकर आए. कई संगठनों के जुड़ने और पूर्व पदाधिकारियों की वापसी होने से भानु गुट को काफी बल मिलेगा.

Upset officials of Bhanu group came back in farmers protest at Chilla border
संगठनों ने समर्थन दिया



गुट में वापस आने वाले पदाधिकारी का क्या कहना

भानु गुट से करीब सप्ताह भर पूर्व आपसी विवाद के चलते भानु गुट के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने अपने पद से त्यागपत्र पत्र देते हुए चिल्ला बॉर्डर से नाराज होकर अपने अन्य साथियों के साथ चले गए थे. जिन्हें भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष काफी मान मनोव्वल के बाद वापस धरना स्थल पर ले आए. भानु गुट में वापसी करने वाले वेग राज गुर्जर ने बताया कि परिवार में अक्सर मतभेद हो जाते हैं, जो अब दूर हो गया है. साथ ही अब मजबूती के साथ भानु गुट को पूरी तरह समर्थन दिया जाएगा.



ये भी पढ़े:-नोएडा: 'अन्न किसान तैयार करता, MRP कोई और तय करता, ये नहीं होने देंगे'



भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष का क्या है कहना

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि परिवार में अक्सर छोटे नाराज हो जाते हैं. जिसमें बड़े का फर्ज है कि छोटे को समझा-बुझाकर घर वापस लाए, जो मैंने किया है. भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि वह चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे धरने में अर्जुन की भूमिका में हैं, जो पूरी तरीके से सरकार से लड़ने के लिए दम भर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.