कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसएसपी जिले में नए-नए अभियान चला रहे हैं. इसी के तहत 2 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है. एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण ने जिस दिन से जिले का चार्ज लिया है. उस दिन से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
2 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
एसएसपी ने काम में लापरवाही के चलते कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिसकर्मियों में दहशत बनी हुई है कि कानून व्यवस्था और काम में जरा भी लापरवाही कही उन पर भारी न पड़ जाए. काम में लापरवाही पाए जाने पर स्थानांतरण या विभागीय कार्रवाई की जा रही है.