नई दिल्ली/नोएडा: ओखला पक्षी विहार में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने पौधारोपण किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो रविवार को जिले में तकरीबन 822 जगहों पर 9 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है. पौधारोपण में ITBP और CRPF के जवान भी सहयोग कर रहे हैं. ताकि लक्ष्य की प्राप्ति में कोई रुकावट न आए.
'इस साल 25 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प है'
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पर्यावरण को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है. देशभर में वृक्षों की रक्षा बेहद जरूरी है. इसी दिशा में CM योगी ने पहले साल 9 करोड़, दूसरे साल 22 करोड़ और अब इस साल 25 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प किया है. पर्यावरण को सरकार महत्व दे रही है और इसी दिशा में सरकार बढ़ रही है.
लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में कामगर अपने घरों को वापस लौट गए. एक दिन में 9 लाख पौधे लगाने के लिए वन विभाग ITBP और CRPF के जवानों का सहयोग लेगा. ऐसे में कामगारों की समस्या का हल निकल आएगा और पौधे लगाने के लक्ष्य में कोई परेशानी नहीं होगी.