नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा आज से शुरू हो गयी है. दो साल बाद बच्चे एक बार फिर ऑफलाइन परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ख्याल रखा गया है. बच्चे पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. सैनिटाइजर और मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं. नकल पर नकेल कसने के लिए प्रशासन भी इस बार सख्त है.
ऑफलाइन परीक्षा देने पहुंचे बच्चे ने बताया कि उनकी तैयारियां पूरी है. खुशी है कि दो साल बाद दोबारा ऑफलाइन पेपर देने आए हैं. हालांकि दो साल ऑनलाइन पढ़ाई होने के कारण थोड़ी घबराहट भी है.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad में प्रदूषण का लेवल High, RED जोन में AQI
नोएडा के सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पर बने परीक्षा केंद्र के सेंटर सुपरिटेंडेंट देवेंद्र यादव ने बताया कि सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बच्चों का एंट्री से पहले टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. मास्क के साथ ही परीक्षा केंद्रों में एंट्री दी जा रही है. राजकीय इंटर कॉलेज में इस बार 345 बच्चे परीक्षा देने आए हैं. 14 कमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सभी कमरों में सीसीटीवी लगा हुआ है. ताकि नकल को रोका जा सके. सीसीटीवी का जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन की तरफ मॉनिटरिंग की जा रही है. गौतमबुद्ध नगर में 58 परीक्षा केंद्र हैं, जिसमें 38,000 परीक्षार्थी भाग लेंगे.