नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जनपद में आगामी 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होना सुनिश्चित है, जिसे लेकर अब देखा जाए तो प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया जा रहा है. वहीं नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. मंगलवार को जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों द्वारा पर्चा खरीदने और नामांकन भरने का काम किया गया. जिसमें विधानसभा 61 नोएडा से नामांकन बीजेपी, बसपा, आप, सर्व समाज पार्टी और निर्दल प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया. वहीं विधानसभा 62 दादरी से सपा , बसपा और कांग्रेस के साथ ही सर्व समाज पार्टी के प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. वहीं विधानसभा 63 जेवर में किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन मंगलवार को नहीं किया गया है. अब तक 73 नामांकन प्राप्त किए जा चुके हैं.
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया जारी है. वर्तमान में जनपद की तीनों विधानसभाओं में कुल 73 नामांकन प्रपत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए, जिसमें विधानसभा नोएडा के 27 , विधानसभा दादरी के 29 तथा विधानसभा जेवर के 17 नामांकन प्रपत्र सम्मिलित है.
विधानसभा 61 नोएडा से 2 नामांकन प्रपत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कृपाराम शर्मा, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज अवाना, सर्व समाज पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार गोस्वामी तथा निर्दलीय सौरभ गोयल के द्वारा अपना नामांकन किया गया.
इसी प्रकार विधानसभा 62 दादरी से 2 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनवीर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीपक कुमार भाटी चोटीवाला व सर्व समाज पार्टी के प्रत्याशी जगदीश सिंह के द्वारा अपना नामांकन किया गया तथा विधानसभा 63 जेवर से 3 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए एवं किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन नहीं किया गया.
पढ़ें: भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित
प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में की जा रही है. जिसकी निगरानी जनपद के जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है, जहां प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कर रहे है.