नई दिल्ली/नोएडाः देशभर में लॉकडाउन 5.0 शुरू हो गया है. वहीं केंद्र सरकार ने इसे अनलॉक 1 का नाम दिया है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पूरी तरह से सील है, इस दौरान DND पर जाम लग गया. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने आदेश जारी करते हुए दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को पूरी तरीके से सील करने का आदेश दिया है.
अति आवश्यक वस्तुएं, मालवाहक और कोविड 19 से जुड़े लोगों को ही आने की अनुमति दी गई है, केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को और राज्य सरकारों ने जिलाधिकरी को बॉर्डर से आवागमन का जिम्मा दिया है.
गौतमबुद्ध नगर नगर जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में यह माना है कि पिछले 20 दिनों में 42% से ज्यादा लोग, जो संक्रमित मिले हैं उनका दिल्ली से संबंध है.
'दिल्ली से आवागमन के चलते बढ़ा संक्रमण'
फिलहाल आपको बता दें दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल और RAF तैनात कर दी गई है. डॉक्टर, पैरामेडिकल, स्टाफ, बैंकर्स, जिला प्रशासन, कोविड 19 से जुड़े लोग और गुड्स कैरियर को आने-जाने की अनुमति दी गई है.