ETV Bharat / city

नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो नकली नोट बाजार में चलाने का काम कर रहा था. पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की तो अपने उस साथी का भी नाम बताया. जिसके द्वारा नकली नोट छापने का काम किया जाता था.

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 10:24 AM IST

Two youths for printing fake notes arrested printer laptop and fake currency recovered
Two youths for printing fake notes arrested printer laptop and fake currency recovered

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो नकली नोट बाजार में चलाने का काम कर रहा था. पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की तो अपने उस साथी का भी नाम बताया. जिसके द्वारा नकली नोट छापने का काम किया जाता था. पूछताछ में सामने आया कि यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखकर इन युवकों ने नकली नोट छापकर कमाई शुरू कर दी.

आरोपी कम पढ़े और बुजुर्ग दुकानदारों के यहां नकली नोट चलाने का काम करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से नकली नोट छापने की मशीन, लैपटॉप और 1400 रुपए फेक करेंगी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद



पुलिस ने आरोपी त्रिवेन्द्र पुत्र लक्ष्मी प्रसाद मूल निवासी ग्राम शहवाजपुर दौलत, थाना खुर्जा देहात, जनपद बुलन्दशहर को वर्तमान पता तुस्याना, थाना इकोटेक-3 को हबीबपुर से नकली नोट चलाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

Two youths for printing fake notes arrested printer laptop and fake currency recovered
नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद

जबकि उसका साथी विकास सिंह पुत्र मुकेश कुमार निवासी मूल पता बालाजीपुरम औरंगाबाद, नियर आरवीएस गार्डेन, थाना हाइवे मथुरा, वर्तमान पता ग्राम छलेरा, सेक्टर-44, थाना सेक्टर-39 को नकली नोट बनाते हुए ग्राम छलेरा से गिरफ्तार किया है.

Two youths for printing fake notes arrested printer laptop and fake currency recovered
नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद


इसे भी पढ़ें : स्टिंग ऑपरेशन में आप और भाजपा नेताओं का करप्शन उजागर, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि अभियुक्त विकास गाड़ी चलाने का काम करता था. गाड़ी खराब होने के कारण बेरोजगार हो जाने पर अभियुक्त ने यू-ट्यूब पर नकली नोट बनाने का विडियो देखकर नकली नोट बनाने लगा. दूसरा आरोपी त्रिवेन्द्र नकली नोट भोले-भाले, बुजुर्ग व अनपढ़ ठेले वालों से 10-20 रुपए का सामान लेकर चलाता था.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो नकली नोट बाजार में चलाने का काम कर रहा था. पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की तो अपने उस साथी का भी नाम बताया. जिसके द्वारा नकली नोट छापने का काम किया जाता था. पूछताछ में सामने आया कि यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखकर इन युवकों ने नकली नोट छापकर कमाई शुरू कर दी.

आरोपी कम पढ़े और बुजुर्ग दुकानदारों के यहां नकली नोट चलाने का काम करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से नकली नोट छापने की मशीन, लैपटॉप और 1400 रुपए फेक करेंगी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद



पुलिस ने आरोपी त्रिवेन्द्र पुत्र लक्ष्मी प्रसाद मूल निवासी ग्राम शहवाजपुर दौलत, थाना खुर्जा देहात, जनपद बुलन्दशहर को वर्तमान पता तुस्याना, थाना इकोटेक-3 को हबीबपुर से नकली नोट चलाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

Two youths for printing fake notes arrested printer laptop and fake currency recovered
नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद

जबकि उसका साथी विकास सिंह पुत्र मुकेश कुमार निवासी मूल पता बालाजीपुरम औरंगाबाद, नियर आरवीएस गार्डेन, थाना हाइवे मथुरा, वर्तमान पता ग्राम छलेरा, सेक्टर-44, थाना सेक्टर-39 को नकली नोट बनाते हुए ग्राम छलेरा से गिरफ्तार किया है.

Two youths for printing fake notes arrested printer laptop and fake currency recovered
नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद


इसे भी पढ़ें : स्टिंग ऑपरेशन में आप और भाजपा नेताओं का करप्शन उजागर, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि अभियुक्त विकास गाड़ी चलाने का काम करता था. गाड़ी खराब होने के कारण बेरोजगार हो जाने पर अभियुक्त ने यू-ट्यूब पर नकली नोट बनाने का विडियो देखकर नकली नोट बनाने लगा. दूसरा आरोपी त्रिवेन्द्र नकली नोट भोले-भाले, बुजुर्ग व अनपढ़ ठेले वालों से 10-20 रुपए का सामान लेकर चलाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.