ETV Bharat / city

नोएडा में 1 जून से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल- लोग बोले सराहनीय कदम

ईटीवी भारत ने आम लोगों से बात की तो बहुत से लोग ऐसे थे जो बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे, हालांकि इन सभी लोगों ने कहा कि अगर ऐसा नियम बना दिया गया है तो हेलमेट लगाकर तेल लेने आने में कोई दिक्कत नहीं है.

पेट्रोल ग्राहकों से बातचीत
author img

By

Published : May 17, 2019, 3:19 PM IST

Updated : May 17, 2019, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: 1 जून से बिना हेलमेट नोएडा में दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. जिला प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया है. इस पर ईटीवी भारत ने आम लोगों से बात की और उनकी राय जानी.

ईटीवी भारत ने आम लोगों से बात की तो बहुत से लोग ऐसे थे जो बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे, हालांकि इन सभी लोगों ने कहा कि अगर ऐसा नियम बना दिया गया है तो हेलमेट लगाकर तेल लेने आने में कोई दिक्कत नहीं है.

कई लोगों ने प्रशासन के इस फैसले की सराहना की. कुछ लोगों ने कहा कि इस आदेश में वाहन चलाने वाले लोगों की ही सेफ्टी की बात कही गई है. इसका हम स्वागत करते हैं. प्रशासन का यह कदम काफी अच्छा है. जिसका सभी को पालन करना चाहिए.

पेट्रोल ग्राहकों से बातचीत

बता दें जिला प्रशासन ने ये साफ कर दिया है कि अगर किसी ने बिना हेलमेट पेट्रोल लेने के लिए जबरदस्ती की या फिर मारपीट की कोशिश की तो इसकी शिकायत संबंधित थाने में की जाएगी और धारा 151 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि जो लोग प्रशासन के फैसले का स्वागत कर रहे हैं, उनमें वो सभी शामिल हैं जो रोड पर चलते वक्त हेलमेट नहीं लगाते. फिर चाहे वो बाइक पर हो या फिर स्कूटी पर.

एक दिलचस्प बात भी इस दौरान सामने आई, जब ईटीवी भारत की टीम ने हेलमेट लगाने को लेकर सवाल किया तो अधिकतर दोपहिया चालक अपना बचाव करते नजर आए.

आपको बता दें, इस तरह का आदेश कुछ साल पहले भी लागू किया गया था, जो तब तक लागू रहा जब तक आदेश करने वाले अधिकारी जिले में रहे. उनके जाते ही आदेश भी ठंडे बस्ते में चला गया.

नई दिल्ली/नोएडा: 1 जून से बिना हेलमेट नोएडा में दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. जिला प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया है. इस पर ईटीवी भारत ने आम लोगों से बात की और उनकी राय जानी.

ईटीवी भारत ने आम लोगों से बात की तो बहुत से लोग ऐसे थे जो बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे, हालांकि इन सभी लोगों ने कहा कि अगर ऐसा नियम बना दिया गया है तो हेलमेट लगाकर तेल लेने आने में कोई दिक्कत नहीं है.

कई लोगों ने प्रशासन के इस फैसले की सराहना की. कुछ लोगों ने कहा कि इस आदेश में वाहन चलाने वाले लोगों की ही सेफ्टी की बात कही गई है. इसका हम स्वागत करते हैं. प्रशासन का यह कदम काफी अच्छा है. जिसका सभी को पालन करना चाहिए.

पेट्रोल ग्राहकों से बातचीत

बता दें जिला प्रशासन ने ये साफ कर दिया है कि अगर किसी ने बिना हेलमेट पेट्रोल लेने के लिए जबरदस्ती की या फिर मारपीट की कोशिश की तो इसकी शिकायत संबंधित थाने में की जाएगी और धारा 151 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि जो लोग प्रशासन के फैसले का स्वागत कर रहे हैं, उनमें वो सभी शामिल हैं जो रोड पर चलते वक्त हेलमेट नहीं लगाते. फिर चाहे वो बाइक पर हो या फिर स्कूटी पर.

एक दिलचस्प बात भी इस दौरान सामने आई, जब ईटीवी भारत की टीम ने हेलमेट लगाने को लेकर सवाल किया तो अधिकतर दोपहिया चालक अपना बचाव करते नजर आए.

आपको बता दें, इस तरह का आदेश कुछ साल पहले भी लागू किया गया था, जो तब तक लागू रहा जब तक आदेश करने वाले अधिकारी जिले में रहे. उनके जाते ही आदेश भी ठंडे बस्ते में चला गया.

Intro:नोएडा-- गौतम बुध नगर जिले के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया कि आगामी 1 जून से बिना हेलमेट लगाए किसी भी दो पहिया वाहन स्वामी को तेल नहीं दिया जाएगा इस संबंध में जब आम लोगों की राय ली गई तो उनका कहना है कि प्रशासन का यह निर्णय सराहनीय है यह आदेश जिले में प्रशासन लागू कर कहां तक लोगों को नियम का पालन करा पाता है यह आने वाला समय बताएगा पर लोग इस नियम को सही मान रहे हैं।


Body:दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौतम बुध नगर के जिला अधिकारी और एसएसपी ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया कि आने वाले 1 जून से सभी पेट्रोल पंप पर दो पहिया वाहन चालक अगर बिना हेलमेट लगाए आते हैं तो उन्हें पेट्रोल नहीं देना है साथ ही अगर उनके द्वारा जबरन पेट्रोल लेने और मारपीट करने का काम किया गया तो इसकी शिकायत संबंधित थाने में की जाए और उक्त वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की जाएगी । प्रशासन के इस आदेश के संबंध में जब दो पहिया वाहन चालकों से बात की गई तो उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा हेलमेट नहीं तो तेल नहीं का जो आदेश जारी किया गया है वह काफी सराहनीय है इस आदेश से वाहन चलाने वाले लोगों की ही सेफ्टी की बात कहीं गई है, जिसका हम स्वागत करते हैं और यह कदम प्रशासन का काफी अच्छा है जिसका सभी को पालन करना चाहिए।


Conclusion:जिला प्रशासन द्वारा हेलमेट ना होने पर पेट्रोल न दिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया यह आदेश कितने समय तक आम जनता पालन करती है और प्रशासन उसे सही तरीके से अमलीजामा पहना पाएगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा, क्योंकि इस तरह का आदेश कुछ वर्ष पूर्व भी लागू किया गया था जो तब तक लागू रहा जब तक आदेश करने वाले अधिकारी जिले में रहे उनके जाते ही आदेश भी ठंडे बस्ते में चला गया अब देखना है कि यह आदेश कितने दिनों तक लागू रहता है।

बाईट--वाहन स्वामी
Last Updated : May 17, 2019, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.