नई दिल्ली/नोएडा: SOG टीम और ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत थाना क्षेत्र के चुहडपुर के पास चेकिंग के दौरान एक ऐसी गैंग का भंडाफोड़ किया गया, जो बंद पड़े घरों की रेकी करते थे और फिर वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम करते थे. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं इनका एक साथी अभी भी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में ज्वेलरी सोने और चांदी के बरामद की है. साथ ही इनके पास से नगदी भी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
शातिर किस्म के चोर
आरोपियों में से एक का नाम तसलीम खान है, जो कुच्छेजा गांव का रहने वाला है, वहीं दूसरा साजिद है, जो भाईपुरा का रहने वाला है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. इनके द्वारा बंद घरों की रैकी करके वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम किया जाता है. पिछले दिनों जजेज कॉलोनी में हुई चोरी में इन्हीं लोगों का हाथ था.