नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में ठेले को लेकर दो गुट आपस में लड़ते दिखे. दोनों के बीच जमकर लाठियां और लात-घूंसे चले. मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और जल्द ही कार्रवाई करने की बात कह रही है. मारपीट का वीडियो नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के पास का बताया जा रहा है.
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मारपीट और लाठी चलने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. इस मारपीट में कई लोग लहूलुहान हो गए. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने जानबूझकर उसके ठिये के पास अपना ठेला लगा दिया, जिसके चलते दुकानदारी पर पड़ असर रहा था. इसी वजह से दोनों पक्षो में लाठी डंडे चले. इस मारपीट में बड़ों के साथ ही बच्चे और महिलाएं भी पूरी तरीके से अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.