नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस (Noida Sector 20 Police Station) ने लॉकडाउन के दौरान झुंडपुरा पुलिस चौकी (Jhundpura Police Station) के पास नोएडा दिल्ली बॉर्डर (Noida Delhi Border) पर चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान दो मालवाहक गाड़ियां आती दिखीं, जिन्हें पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए रोका और उनकी तलाशी लेना शुरू किया तो गाड़ियों से जानवर बरामद हुए. पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए जानवरों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. पुलिस ने सभी जानवरों और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. सभी जानवरों को सेक्टर 94 स्थित गौशाला भेज दिया गया है.
पशु तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस (Noida Sector 20 Police Station) द्वारा अवैध रूप से पशुओं की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध रूप से पशुओं की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों रहीस पुत्र दीनू निवासी बहरावली थाना छाता जनपद मथुरा और सतेन्द्र सिंह पुत्र जनवीर निवासी रतनपुर थाना अटैवा जिला औरैया को झुण्डपुरा चौकी के सामने से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- Kalkaji Police Station: अवैध शराब तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार
आरोपियों से 101 जानवर बरामद
इस मामले में डीसीपी नोएडा प्रथम (DCP Noida I) जोन राजेश यस ने बताया कि दोनों आरोपी पशु तस्कर हैं. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. इनके कब्जे से एक कैंटर, 22 भेड़ के बच्चे, 41 बकरी के बच्चे और 38 बकरी (कुल 101 जानवर) बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.