ETV Bharat / city

हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से रिश्वत मांगने और पीटने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबत - ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालक से रिश्वत लेकर उसको पीटने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले अरविंद सैनी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वो पशुओं से भरा ट्रक लेकर राजस्थान से मेरठ जा रहे थे.

http://10.10.50.70//delhi/03-October-2021/del-gbn-01-risvat-vis-dl10007_03102021185213_0310f_1633267333_324.jpg
http://10.10.50.70//delhi/03-October-2021/del-gbn-01-risvat-vis-dl10007_03102021185213_0310f_1633267333_324.jpg
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में हाईवे पर रिश्वत मांगने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने ट्रक में लदे हुए पशुओं को देखकर ट्रक ड्राइवर से रिश्वत मांगी. जब ड्राइवर ने रुपये नहीं दिए तो उसके साथ मारपीट की. इसकी घटना पीड़ित ने पुलिस थाने में आकर बताई, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.


ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालक से रिश्वत लेकर उसको पीटने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले अरविंद सैनी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वो पशुओं से भरा ट्रक लेकर राजस्थान से मेरठ जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- दक्षिण पूर्वी जिले में पिछले हफ्त हुईं बड़ी आपराधिक वारदातें...

एक्सप्रेस वे पर PCR वेन में तैनात हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह व कांस्टेबल ताराचंद ने उससे 400 रुपये लेने के बाद और भी रुपये मांगे. रुपये न देने पर पीड़ित अरविंद सैनी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया. मामले की जांच में सच्चाई पाए जाने पर अधिकारियों ने दोनो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- टिल्लू गैंग पर हमले की बड़ी साजिश, पकड़े गए गोगी गैंग के चार शूटर


PCR पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालक से अवैध उगाही किए जाने और उनके खिलाफ की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया सेल ने जानकारी दी कि शिकायत पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा इस प्रकरण की जांच कराई गई तथा जांच उपरांत दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कासना थाने में मामला रजिस्टर्ड कराकर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में हाईवे पर रिश्वत मांगने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने ट्रक में लदे हुए पशुओं को देखकर ट्रक ड्राइवर से रिश्वत मांगी. जब ड्राइवर ने रुपये नहीं दिए तो उसके साथ मारपीट की. इसकी घटना पीड़ित ने पुलिस थाने में आकर बताई, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.


ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालक से रिश्वत लेकर उसको पीटने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले अरविंद सैनी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वो पशुओं से भरा ट्रक लेकर राजस्थान से मेरठ जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- दक्षिण पूर्वी जिले में पिछले हफ्त हुईं बड़ी आपराधिक वारदातें...

एक्सप्रेस वे पर PCR वेन में तैनात हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह व कांस्टेबल ताराचंद ने उससे 400 रुपये लेने के बाद और भी रुपये मांगे. रुपये न देने पर पीड़ित अरविंद सैनी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया. मामले की जांच में सच्चाई पाए जाने पर अधिकारियों ने दोनो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- टिल्लू गैंग पर हमले की बड़ी साजिश, पकड़े गए गोगी गैंग के चार शूटर


PCR पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालक से अवैध उगाही किए जाने और उनके खिलाफ की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया सेल ने जानकारी दी कि शिकायत पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा इस प्रकरण की जांच कराई गई तथा जांच उपरांत दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कासना थाने में मामला रजिस्टर्ड कराकर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.