नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर थाने की पुलिस टीम और बदमाशों के बीच तिलपता गोलचक्कर से 500 मीटर आगे कच्चे रास्ते के पास मुठभेड़ हुई. पुलिस ने 4 युवकों को देखकर रुकने का इशारा किया तो युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी है. गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनके दो साथी फरार हो गए.
पूछताछ में 23 जनवरी को शराब के ठेके के सेल्समैन के साथ लूट में शामिल होने की बात आरोपियों ने कबूल की है. इनके पास से पुलिस ने लूट के पैसे भी बरामद किए हैं. इसके अलावा तमंचा, कारतूस और बाइक भी अपराधियों के कब्जे से बरामद हुई है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की पड़ताल कर रही है.
मुठभेड़ में 2 बदमाश अमरीश उर्फ रोहित पुत्र मनोज निवासी ग्राम अट्टा धनावली जिला हापुड़ और बंटी उर्फ योगेश पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी ग्राम सिंहाली नारायण थाना अमरोहा सिटी जिला अमरोहा के पकड़े गए हैं. बदमाशों के कब्जे से 2 मोटर साइकिल जिनमें एक पल्सर व 01 स्प्लेंडर व 2 तमंचे 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में सोनू दरियापुर गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी इलामारन जी ने बताया कि अभियुक्तों ने 23 जनवरी को थाना क्षेत्र सूरजपुर चौकी कस्बा के पास देशी शराब के ठेके के पास सैल्समेन से 1 लाख 30 हजार की लूट की थी. इनके कब्जे से लूट के 80,500 रुपए भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.