नई दिल्ली/नोएडा : राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला सत्र न्यायालय से चोरों ने जुर्माना रसीद बुक चोरी की थी. इस संबंध में न्यायालय की तरफ से सूरजपुर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे रसीद बुक के साथ नकदी भी बरामद हुई है.
सूरजपुर थाना पुलिस ने न्यायालय से जुर्माना रसीद चोरी कर लोगों से जुर्माना वसूलने वाले दो अभियुक्त अन्नू उर्फ अरुण और बाबी उर्फ अजय कुमार को थाना क्षेत्र के तिलपता गोलचक्कर 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो जुर्माना रसीद बुक, दो मोबाइल फोन और 5000 रुपये नकद बरामद हुए हैं.
ये भी पढे़ं: जनकपुरी पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, पहले से कई मामले दर्ज
आरोपियों ने कोर्ट से रसीद बुक चोरी की थी. वो इसका इस्तेमाल वाहन चालकों को फर्जी रसीद देकर उनसे जुर्माना वसूलने में कर रहे थे. इस मामले में आईपीसी धारा 380/420/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप