नई दिल्ली : गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में दुखद हादसा हुआ है. जहां घर से कुछ दूरी पर एक खाली मैदान में बारिश के पानी से भरे एक गड्डे में डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गई है.
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चियों के शवों को निकाला गया. घटना से परिवार और इलाके के लोग बेहद गमजदा हैं. पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस कर रही है.
बता दें कि मोदीनगर के देवेंद्रपुरी कॉलोनी के निकट नई कॉलोनी निवासी गंगाधर की पौत्री व नातिन गुरूवार की दोपहर से गायब थी.
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि चंचल व प्रीति दोपहर करीब 3 बजे घर के बाहर खेल रही थी और अचानक गायब हो गई. परिजनों ने उन दोनों को तलाशना शुरू कर दिया. शाम के समय लोगों ने घर के पास गड्ढे में बच्ची की चप्पल तैरती दिखाई दी. घटनास्थल पर अंधेरा था लेकिन लोगों ने मोबाइल की टार्च जलाकर उनको तलाना शुरू कर दिया. तभी गडढे से दोनों बच्चियों की शव को बरामद किया गया.
परिवार में कोहराम
दोनों बच्चियों के शव मिलने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. दोनों बच्चियां मामा व बुआ की बेटियां थी. दोनों बच्चों की मौत की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच व नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी मौके पर पहुंचे. उनके अलावा मौके पर सीओ के. पी मिश्रा, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
पीड़ित परिवार बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर रहे थे. अधिकारियों ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना भी किया.