ETV Bharat / city

नोएडाः सीवर से गेंद निकालने गए दो युवक की मौत, दो सफदरजंग रेफर

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 1:32 PM IST

घटना नोएडा के सेक्टर 6 की है. यहां सीवर से गेंद निकालने गये दो लोगों की गिरने से मौत हो गई, जबकि दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जिन दो लोगों की हालत गंभीर है, उनको इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग रेफर किया गया.

two died after falling in sewer in noida sector 6
नोएडा सीवर में गिरने से मौत

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 6 में सीवर में गिरने से 2 युवक की मौत हो गई और दो को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. नोएडा के थाना सेक्टर 20 स्थित मदरसन कंपनी के पास यह सीवर प्लांट लगा हुआ है.

बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे रविवार सुबह यहां क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान बॉल सीवर में गिर गई. वहीं बॉल निकालने की कोशिश में चार युवक एक-एक कर सीवर में उतरे, जहां दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गई. मरने वालों में संदीप और विशाल शामिल है. वहीं राकेश और एक अन्य ई-रिक्शा चालक की हालत गंभीर है, जिन्हें दिल्ली रेफर किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि क्रिकेट खेलते समय बॉल सीवर में गिरी थी. जिसे निकालने के दौरान यह हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद जल निगम के ऑपरेटर बलराम सिंह ने सीवर में उतरने से युवकों को मना भी किया था, लेकिन वे नहीं माने. वहीं चारों युवकों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया.

गार्ड ने सीवर में उतरने से किया था मना

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 6 में सीवर में गिरने से 2 युवक की मौत हो गई और दो को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. नोएडा के थाना सेक्टर 20 स्थित मदरसन कंपनी के पास यह सीवर प्लांट लगा हुआ है.

बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे रविवार सुबह यहां क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान बॉल सीवर में गिर गई. वहीं बॉल निकालने की कोशिश में चार युवक एक-एक कर सीवर में उतरे, जहां दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गई. मरने वालों में संदीप और विशाल शामिल है. वहीं राकेश और एक अन्य ई-रिक्शा चालक की हालत गंभीर है, जिन्हें दिल्ली रेफर किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि क्रिकेट खेलते समय बॉल सीवर में गिरी थी. जिसे निकालने के दौरान यह हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद जल निगम के ऑपरेटर बलराम सिंह ने सीवर में उतरने से युवकों को मना भी किया था, लेकिन वे नहीं माने. वहीं चारों युवकों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया.

गार्ड ने सीवर में उतरने से किया था मना
Last Updated : Jul 25, 2021, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.