नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बुधवार को ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी कट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमे दो बदमाशों को गोली लगी और वह घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है.
17 जुलाई को हुई वारदात
घायल बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि पकड़े गए दोनों ही बदमाशों ने 17 जुलाई को कुड़ी खेड़ा गांव में अपने साले की गला दबाकर हत्या की थी और पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिस मामले में बादलपुर थाने पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज था. वही बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले ये दो बदमाश सगे भाई है.
पुलिस पर की गई फायरिंग
बादलपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी कट पर चैकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवकों पुलिस ने जब रोकने का इशारा किया तो वे तेज स्पीड से एनटीपीसी रोड से फरार होने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने दोनों का पीछा किया. बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.
घायलों को भेजा गया अस्पताल
पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल का कहना है कि घायल दोनों बदमाशों ने 17 जुलाई को बॉबी नाम के शख्स की हत्या की थी, जिसमें यह फरार चल रहे थे. दोनों ही बदमाशों को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल भेजा गया है. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है.