नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने शनिवार काे सेक्टर 50 के पास चेकिंग के दौरान दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो पिस्टल बेचने का कारोबार कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दाे देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. पूछताछ में उनके द्वारा नोएडा में पिस्टल बेचने की बात स्वीकार की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के तस्कर हैं. अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनलाेगाें ने पिस्टल बुलन्दशहर के एक व्यक्ति से 15-15 हजार रुपये में खरीदे थे. दो पिस्टल सोरखा, थाना सेक्टर-113 निवासी दो युवकों को बेचा है. पुलिस पिस्टल खरीदने वालाें की खाेज की जा रही है.
नाेएडा में चेकिंग के दाैरान पिस्टल के साथ दाे बदमाश गिरफ्तार - नोएडा पिस्टल तस्करी
नोएडा के थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने शनिवार काे सेक्टर 50 के पास चेकिंग के दौरान दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो पिस्टल बेचने का कारोबार कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दाे देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.
नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने शनिवार काे सेक्टर 50 के पास चेकिंग के दौरान दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो पिस्टल बेचने का कारोबार कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दाे देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. पूछताछ में उनके द्वारा नोएडा में पिस्टल बेचने की बात स्वीकार की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के तस्कर हैं. अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनलाेगाें ने पिस्टल बुलन्दशहर के एक व्यक्ति से 15-15 हजार रुपये में खरीदे थे. दो पिस्टल सोरखा, थाना सेक्टर-113 निवासी दो युवकों को बेचा है. पुलिस पिस्टल खरीदने वालाें की खाेज की जा रही है.