नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में एसटीएफ व नोलेजपार्क पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चिट फंड कंपनी बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरोह क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से ठगी की गई रकम को चीन भेजते थे. यह लोग एंड्रॉयड ऐप बनाकर लोगों को प्रलोभन देकर उनसे ऑनलाइन ठगी करते थे. इन ठगों के कब्जे से 70 सिम, दो लैपटॉप, एक टैबलेट, चार मोबाइल फोन, गौरो ऐप के पम्पलेट, 30 हजार रुपया नकद, विदेशी करेंसी व दो पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान फेंग चेंजिन और हुआंग कुऑन के रूप में की गई.
एसटीएफ ने दोनों चीनी नागरिक फेंग चेंजिन व हुआंग कुऑन को गिरफ्तार कर नॉलेज पार्क थाना पुलिस को सौंप दिया हैं. पुलिस का कहना है कि अभी उनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है. इस गैंग में चीनी नागरिक और रवि कुमार नटवरलाल समेत पांच भारतीय भी शामिल हैं. इस गैंग ने एंड्रॉयड ऐप बनाया और लोगों को लालच देकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : नोएडा: महिलाओं की चेन छीनने वाला मुठभेड़ में घायल
रवि नटवरलाल पहले ही जा चुका है जेल
ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने इसी गिरोह के तीन चीनी नागरिकों व रवि नटवरलाल सहित गिरोह के सात सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसके कब्जे से भी पुलिस ने भारी मात्रा में मोबाइल, सिम कार्ड सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया था। यह लोग भी ठगी करके रुपयों को चीन भेजा करते थे.