नई दिल्ली/नोएडा: आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस नशातस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी है. इसी अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने थाना क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर स्थित चरखा चौक के पास से दो संदिग्धों को पकड़ा.
संदिग्धों की तलाशी लेने के बाद उनके पास से 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया. आरोपियों की पहचान जैतपुर दिल्ली के रहने वाले हसनैन पुत्र ग्यासुद्दीन और मौसम पुत्र दिनेश के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नोएडा-एनसीआर में करते थे गांजा की सप्लाई
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही गांजा तस्कर शातिर किस्म के हैं. ये दिल्ली समेत कई अन्य जगहों से गांजा लाकर नोएडा-एनसीआऱ के क्षेत्र में सप्लाई करते हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस थाना सेक्टर 39 नोएडा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.