नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने अवैध चरस और एक स्कूटी बरामद की है. उनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है.
चरस के साथ दो गिरफ्तार
थाना फेस-2 पुलिस द्वारा सेक्टर 82 कट तिराहा दादरी रोड से नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त कफील पुत्र साबिर और मौहम्मद हफीज को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कब्जे से एक किलो अवैध चरस व एक स्कूटी बरामद हुई है.
पुलिस का कहना
थाना फेज टू पुलिस द्वारा चरस के साथ गिरफ्तार किए गए दो लोगों के संबंध में थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद अली पुंडीर ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के तस्कर हैं. इनके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 188/269/270 व 3 महामारी अधिनियम 1897 की कार्रवाई की गई है.