नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप ब्रांडेड कपड़े और जूते के साथ ही अन्य सामान पहनने का शौक रखते हैं तो उसे वहीं से खरीदें, जहां ऑथराइज्ड दुकान हो. अगर कहीं आपने रोड किनारे या किसी फैक्ट्री के बाहर से खरीद रहे हैं तो आपका पैसा ब्रांडेड कंपनी के नाम पर जरूर जाएगा पर आपको सामान जो मिलेगा वह नकली होगा, क्योंकि ऐसे ही एक मामले का खुलासा नोएडा पुलिस ने किया है. फैक्ट्री आउटलेट फुटवियर एंड अपैरल एक्सपोर्ट ब्रांड के नाम पर नकली कपड़े और जूते बेचने का काम करने वाले एक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 58 क्षेत्र के c71 के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद हुआ है.
जनपद औरैया निवासी विक्रम और अवनीश इस खेल का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. दोनों ही आरोपी किराए का मकान लेकर नोएडा में रहते हैं. दोनों के पास से पुलिस ने 127 लोअर एडीडास एजी कंपनी के नकली, 71 जींस लेवी स्ट्रॉस कंपनी के नकली, 57 टी-शर्ट डिकेएच रिटेल लिमिटेड कंपनी के नकली , 18 जोड़ी जूते लेदर डिकेएच रिटेल लिमिटेड कंपनी के नकली बरामद हुए हैं.
डीसीपी नोएडा राजेश यस ने बताया, सचिन शर्मा अधिकृत प्रतिनिधि एक्सपर्ट एडिडास एजी और लेवी स्ट्रास के शिकायती प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने फैक्ट्री आउटलेट फुटवियर एंड अपैरल एक्सपोर्ट ब्राडस पर काफी कपड़े, जूते, जींस को देखा. जिस पर थाना 58 पुलिस ने अभियुक्तों से भारी मात्रा में टी शर्ट ,लोअर ,जींस ,जूते आदि बरामद किए गए. आरोपियों ने बताया कि हम लोग टैंक रोड मार्केट दिल्ली से सस्ते दामों में ब्रांडेड कंपनियों के लोगो लगे हुए नकली माल को खरीद कर लाते हैं और ब्रांडेड कंपनी का असली माल बता कर लोगों को महंगे दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं.
डीसीपी नोएडा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी और 63 कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Noida: महिला के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: नोएडाः नकली सोने की ईंट को असली बता कर बेचते थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार