नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर यूपी रोडवेज की यात्रियों से भरी बस को बेलगाम डंपर ने मारी जोरदार टक्कर मार दी. भयानक सड़क हादसे में बस में बैठे एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. हादसे के बाद आगरा से नोएडा जा रही यूपी रोडवेज की बस में यात्रियों की चीख-पुकार मच गई थी. घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें:- स्मगलिंग करने के आरोप में चेन्नई कस्टम ने 3 यात्रियों को पकड़ा
थाना क्षेत्र दनकौर के अंतर्गत जीरो प्वाइंट से 12.7 km पर एक डंपर न. UP14GT7277 जो यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से जेवर की तरफ जा रहा था. अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए जेवर से नोएडा जा रही एक रोडवेज बस नं. UP77AN 1951 से सामने से टकरा गया. इस दुर्घटना में लगभग 14 व्यक्ति (5 गंभीर) घायल हुए हैं. जिन्हें सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
बस में 44 यात्री सवार थे
यमुना एक्सप्रेस वे पर यूपी रोडवेज की बस और ट्रक में हुई टक्कर के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बस कुल 44 यात्रियों से भरी थी. जिसमे 14 लोगों को चोटें आई हैं, वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. यात्रियों ने परिजनों को सूचना दे दी गई है.