ETV Bharat / city

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी में 31 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी में 15 उप निरीक्षक और 16 कांस्टेबल का स्थानांतरण किया गया है. इनमें वरिष्ठ उप निरीक्षक से लेकर चौकी प्रभारी तक शामिल हैं.

Gautam Buddha Nagar Commissionerate
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी
author img

By

Published : May 26, 2021, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी (Gautam Buddha Nagar Commission) में नोएडा जोन के डीसीपी राजेश यस (DCP Rajesh Yes of Noida Zone) द्वारा 15 उप निरीक्षक और 16 कांस्टेबल का स्थानांतरण (Transfer) किया गया है. इनमें वरिष्ठ उप निरीक्षक से लेकर चौकी प्रभारी तक शामिल हैं. स्थानांतरण में पांच हेड कांस्टेबल, आठ कांस्टेबल और तीन महिला कांस्टेबल शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल अपने क्षेत्र में रवाना किए जाने के निर्देश भी जारी कर दिये गए हैं.

list
सूची

उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन

नोएडा जोन (Noida zone) के डीसीपी राजेश यस द्वारा किए गए स्थानांतरण (Transfer) में उप निरीक्षक रंजीत सिंह को थाना सेक्टर-39 से चौकी प्रभारी सेक्टर-19 बनाया गया है. उप निरीक्षक मनोज कुमार को चौकी प्रभारी सेक्टर-41 से थाना एक्सप्रेसवे, उप निरीक्षक कमलाकांत द्विवेदी को चौकी प्रभारी सदरपुर से चौकी प्रभारी सेक्टर-41 बनाया गया है. उपनिरीक्षक संजय पूनिया को चौकी प्रभारी सेक्टर-82 से चौकी प्रभारी सदरपुर, बलबीर सिंह को चौकी प्रभारी सेक्टर-60 से थाना सेक्टर-58, हरि सिंह को थाना सेक्टर-20 से चौकी प्रभारी सेक्टर-60 थाना भेजा गया है. संसार सिंह को चौकी प्रभारी विशटाउन से थाना एक्सप्रेसवे स्थानांतरित किया गया है.

list
सूची

सनत कुमार को थाना सेक्टर-20 से चौकी प्रभारी सेक्टर-51, पवन कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सेक्टर-20 से थाना सेक्टर-39, सरजेश कुमार ज़ोन प्रथम नोएडा से चौकी प्रभारी विशटाउन, चंदगी राम ज़ोन प्रथम से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सेक्टर-20, मनोज कुमार मलिक जोन प्रथम से चौकी प्रभारी सेक्टर-82, शैलेंद्र कुमार को जोन प्रथम से थाना सेक्टर 39, अनिल कुमार को ज़ोन प्रथम से थाना सेक्टर-39, शिव कुमार सिंह को ज़ोन प्रथम से थाना सेक्टर-58 स्थानांतरित किया गया है.

ये भी पढ़ें-Farmer protest: किसानों ने मनाया काला दिवस, देखें दिल्ली-एनसीआर की तस्वीरें

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी (Gautam Buddha Nagar Commission) में नोएडा जोन के डीसीपी राजेश यस (DCP Rajesh Yes of Noida Zone) द्वारा 15 उप निरीक्षक और 16 कांस्टेबल का स्थानांतरण (Transfer) किया गया है. इनमें वरिष्ठ उप निरीक्षक से लेकर चौकी प्रभारी तक शामिल हैं. स्थानांतरण में पांच हेड कांस्टेबल, आठ कांस्टेबल और तीन महिला कांस्टेबल शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल अपने क्षेत्र में रवाना किए जाने के निर्देश भी जारी कर दिये गए हैं.

list
सूची

उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन

नोएडा जोन (Noida zone) के डीसीपी राजेश यस द्वारा किए गए स्थानांतरण (Transfer) में उप निरीक्षक रंजीत सिंह को थाना सेक्टर-39 से चौकी प्रभारी सेक्टर-19 बनाया गया है. उप निरीक्षक मनोज कुमार को चौकी प्रभारी सेक्टर-41 से थाना एक्सप्रेसवे, उप निरीक्षक कमलाकांत द्विवेदी को चौकी प्रभारी सदरपुर से चौकी प्रभारी सेक्टर-41 बनाया गया है. उपनिरीक्षक संजय पूनिया को चौकी प्रभारी सेक्टर-82 से चौकी प्रभारी सदरपुर, बलबीर सिंह को चौकी प्रभारी सेक्टर-60 से थाना सेक्टर-58, हरि सिंह को थाना सेक्टर-20 से चौकी प्रभारी सेक्टर-60 थाना भेजा गया है. संसार सिंह को चौकी प्रभारी विशटाउन से थाना एक्सप्रेसवे स्थानांतरित किया गया है.

list
सूची

सनत कुमार को थाना सेक्टर-20 से चौकी प्रभारी सेक्टर-51, पवन कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सेक्टर-20 से थाना सेक्टर-39, सरजेश कुमार ज़ोन प्रथम नोएडा से चौकी प्रभारी विशटाउन, चंदगी राम ज़ोन प्रथम से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सेक्टर-20, मनोज कुमार मलिक जोन प्रथम से चौकी प्रभारी सेक्टर-82, शैलेंद्र कुमार को जोन प्रथम से थाना सेक्टर 39, अनिल कुमार को ज़ोन प्रथम से थाना सेक्टर-39, शिव कुमार सिंह को ज़ोन प्रथम से थाना सेक्टर-58 स्थानांतरित किया गया है.

ये भी पढ़ें-Farmer protest: किसानों ने मनाया काला दिवस, देखें दिल्ली-एनसीआर की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.