नई दिल्ली/नोएडा: प्रशासनिक आवश्कताओं के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नरी गौतमबुद्ध नगर के नोएडा ज़ोन में 26 उपनिरीक्षक के स्थानांतरण किया गया है. यह स्थानंतरण नोएडा ज़ोन स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिया गया. स्थानंतरण में सभी को निर्धारित स्थान पर तत्काल रवाना होने के आदेश दिए गए. स्थानांतरण में किसी को चौकी प्रभारी बनाया गया, तो किसी को चौकी प्रभारी से थाने पर अटैच किया गया है. इसके साथ ही कुछ वरिष्ठ उप निरीक्षकों का भी स्थानांतरण किया गया. स्थानांतरण के पीछे कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाना उद्देश्य बताया गया है.
गौतम बुध नगर के कमिश्नरी के ज़ोन प्रथम नोएडा में 26 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं. जिसमें राजकुमार चौधरी उप निरीक्षक को चौकी प्रभारी सेक्टर अट्ठारह से थाना सेक्टर 20 अटैच किया गया है. उपनिरीक्षक महेश चौधरी को थाना सेक्टर 20 से चौकी प्रभारी सेक्टर 18 किया गया है. उपनिरीक्षक हरि सिंह को चौकी प्रभारी निठारी से थाना सेक्टर 20 किया गया है. उप निरीक्षक सोनवीर सिंह को थाना सेक्टर 20 से चौकी प्रभारी निठारी किया गया है. प्रताप सिंह चौकी प्रभारी गोल चक्कर से चौकी प्रभारी बोटैनिकल गार्ड किया गया है.
अनिल यादव नोएडा जोन से चौकी प्रभारी गोल चक्कर, अमित कुमार चौकी प्रभारी एमिटी सेक्टर 44 से थाना सेक्टर 39, राजवीर सिंह थाना सेक्टर 58 से चौकी प्रभारी एमिटी सेक्टर 44, दुष्यंत राणा चौकी प्रभारी सेक्टर 98 से थाना सेक्टर 39, उप निरीक्षक नवदीप थाना सेक्टर 39 से चौकी प्रभारी सेक्टर 98, राजेंद्र कुमार नोएडा जोन से चौकी प्रभारी ओखला बैराज, रितेश कुमार चौकी प्रभारी बोटैनिकल गार्डन से थाना सेक्टर 39, लोकेश कुमार चौकी प्रभारी सेक्टर 54 से थाना सेक्टर 24, रविंद्र कुमार थाना सेक्टर 39 से चौकी प्रभारी सेक्टर 54 किया गया है. सत्येंद्र मोतला चौकी प्रभारी एनआईबी से थाना सेक्टर 58, दिनेश कुमार चौकी प्रभारी सोरखा से थाना सेक्टर 49, उप निरीक्षक नरेंद्र एनपीयू थाना सेक्टर 49 से चौकी प्रभारी सोरखा, विजय पाल सिंह चौकी प्रभारी सेक्टर 127 से थाना एक्सप्रेसवे, नवासी सर्विलांस सेल नोएडा से चौकी प्रभारी सेक्टर 127, संदीप कुमार थाना सेक्टर 39 से प्रभारी सर्विलांस सेल नोएडा, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह थाना सेक्टर 20 से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सेक्टर 49 , राकेश शर्मा नोएडा जोन से थाना सेक्टर 39, शिवांग शेखर नोएडा जोन से थाना सेक्टर 39, रवि शंकर नोएडा जोन से थाना सेक्टर 20, उप निरीक्षक पवन कुमार थाना सेक्टर 20 से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सेक्टर 20 बनाए गए हैं.
आपराधिक रोकथाम के लिये स्थानांतरण
उप निरीक्षकों के किए गए स्थानांतरण के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अपराध और आपराधियों की रोकथाम के साथ ही नोएडा जोन में कानून व्यवस्था और बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से यह स्थानांतरण किया गया है. कुछ दिनों पूर्व काफी संख्या में कांस्टेबलो का भी स्थानांतरण किया गया था. आने वाले समय में उम्मीद जताई जा रही है कि और भी स्थानांतरण किए जा सकते हैं.