नई दिल्ली/नोएडा: पिछले 58 दिनों से चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट का धरना समाप्त हो गया है. धरना खत्म होने के साथ ही दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने अपना-अपना बैरियर हटाया और मौके पर सफाई कर्मचारियों को लगाकर सफाई करवाई गई, जिसके बाद अब चिल्ला बॉर्डर पूरी तरह से आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया है. अब नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट पर गाड़ियां फिर से फर्राटे मार रही हैं. मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी और पीएसी के जवान तैनात हैं, जो पूरी रात बॉर्डर पर रहेंगे. वहीं दिल्ली की तरफ से भी पुलिस बल तैनात रहेंगे.
ऐतियात के तौर पर लगाई गई पुलिस
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि किसानों के धरना समाप्त करने के साथ ही चिल्ला बॉर्डर को आम पब्लिक के लिए पूरी तरीके से खोल दिया गया है. जनता को जो पहले परेशानी का सामना ट्रैफिक डायवर्जन के चलते करना पड़ रहा था, अब उन्हें नहीं करना पड़ेगा. जनता नोएडा से दिल्ली चिल्ला बॉर्डर होते हुए आसानी से जा सकती है. एतियात के तौर पर चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा पुलिस लगाई गई है.