ETV Bharat / city

चिल्ला बॉर्डर पर आवाजाही चालू, एहतियातन पुलिस कर्मी तैनात

दिल्ली में कल ट्रैक्टर मार्च की हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने आज धरना समाप्त कर दिया है. जिसके बाद अब चिल्ला बॉर्डर पूरी तरह से आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया है.

Traffic start on Delhi-Noida Link Road
चिल्ला बॉर्डर पर आवाजाही चालू
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 12:55 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पिछले 58 दिनों से चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट का धरना समाप्त हो गया है. धरना खत्म होने के साथ ही दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने अपना-अपना बैरियर हटाया और मौके पर सफाई कर्मचारियों को लगाकर सफाई करवाई गई, जिसके बाद अब चिल्ला बॉर्डर पूरी तरह से आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया है. अब नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट पर गाड़ियां फिर से फर्राटे मार रही हैं. मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी और पीएसी के जवान तैनात हैं, जो पूरी रात बॉर्डर पर रहेंगे. वहीं दिल्ली की तरफ से भी पुलिस बल तैनात रहेंगे.

चिल्ला बॉर्डर पर आवाजाही चालू
सामान्य हुआ ट्रैफिक संचालन 58 दिनों से नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के धरना देने के चलते आम पब्लिक वैकल्पिक रास्तों से दिल्ली में प्रवेश कर रही थी, लेकिन वह नोएडा से दिल्ली चिल्ला बॉर्डर होकर नहीं जा पा रही थी. वहीं आज जैसे ही भानु गुट का धरना समाप्त हुआ पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद होकर रोड को साफ कराने में जुट गए. वहीं दिल्ली पुलिस भी नोएडा पुलिस का सहयोग करते हुए सभी बैरियर हटाए गए, चाहे वह सीमेंट के थे या फिर लोहे के पूरी तरीके से रोड को साफ सुथरा करते हुए नोएडा, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू करा दिया.


ऐतियात के तौर पर लगाई गई पुलिस
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि किसानों के धरना समाप्त करने के साथ ही चिल्ला बॉर्डर को आम पब्लिक के लिए पूरी तरीके से खोल दिया गया है. जनता को जो पहले परेशानी का सामना ट्रैफिक डायवर्जन के चलते करना पड़ रहा था, अब उन्हें नहीं करना पड़ेगा. जनता नोएडा से दिल्ली चिल्ला बॉर्डर होते हुए आसानी से जा सकती है. एतियात के तौर पर चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा पुलिस लगाई गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: पिछले 58 दिनों से चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट का धरना समाप्त हो गया है. धरना खत्म होने के साथ ही दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने अपना-अपना बैरियर हटाया और मौके पर सफाई कर्मचारियों को लगाकर सफाई करवाई गई, जिसके बाद अब चिल्ला बॉर्डर पूरी तरह से आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया है. अब नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट पर गाड़ियां फिर से फर्राटे मार रही हैं. मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी और पीएसी के जवान तैनात हैं, जो पूरी रात बॉर्डर पर रहेंगे. वहीं दिल्ली की तरफ से भी पुलिस बल तैनात रहेंगे.

चिल्ला बॉर्डर पर आवाजाही चालू
सामान्य हुआ ट्रैफिक संचालन 58 दिनों से नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के धरना देने के चलते आम पब्लिक वैकल्पिक रास्तों से दिल्ली में प्रवेश कर रही थी, लेकिन वह नोएडा से दिल्ली चिल्ला बॉर्डर होकर नहीं जा पा रही थी. वहीं आज जैसे ही भानु गुट का धरना समाप्त हुआ पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद होकर रोड को साफ कराने में जुट गए. वहीं दिल्ली पुलिस भी नोएडा पुलिस का सहयोग करते हुए सभी बैरियर हटाए गए, चाहे वह सीमेंट के थे या फिर लोहे के पूरी तरीके से रोड को साफ सुथरा करते हुए नोएडा, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू करा दिया.


ऐतियात के तौर पर लगाई गई पुलिस
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि किसानों के धरना समाप्त करने के साथ ही चिल्ला बॉर्डर को आम पब्लिक के लिए पूरी तरीके से खोल दिया गया है. जनता को जो पहले परेशानी का सामना ट्रैफिक डायवर्जन के चलते करना पड़ रहा था, अब उन्हें नहीं करना पड़ेगा. जनता नोएडा से दिल्ली चिल्ला बॉर्डर होते हुए आसानी से जा सकती है. एतियात के तौर पर चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा पुलिस लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.