नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर पर जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है. सुबह और शाम का जाम लगा रहता है. दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएनडी बॉर्डर पर सख्ती दिखाई दे रही है.
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान ई-पास धारक, मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ, एसेंशियल कमोडिटीज और कोविड 19 से जुड़े लोगों को जाने की अनुमति दी गई है. बाकी वाहन चालकों वापस लौटाया जा रहा है.
साथ ही जिस तरह से लगातार पुलिस वालों में संक्रमण बढ़ रहा है. उसको देखते हुए पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि फेस शील्ड, मास्क और ग्लव्स पहनकर चेकिंग जारी रखें.
रविवार को एक बार फिर जाम की स्थिति बनी हुई है. डीएनडी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. अति आवश्यक वस्तुएं, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ, ई-पास धारकों को नोएडा में एंट्री की अनुमति दी जा रही है.