नई दिल्ली/नोएडा: गाजीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत नोएडा के सेक्टर 94 दलित प्रेरणा स्थल पर पहुंचे हैं. नोएडा दलित प्रेरणा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का धरना प्रदर्शन तकरीबन 50 दिन से जारी है. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया कि सरकार से कोई उम्मीद नहीं है की बात बनेगी लेकिन किसानों ने रणनीति तैयार कर ली और 26 जनवरी को दिल्ली जा कर रहेंगे.
'किसान को सरकार से नहीं कोई उम्मीद'
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों से प्रेरणा लेने पहुंचे हैं. सिंघु बॉर्डर पर कोर कमेटी जो भी फैसला लेगी वह सभी किसानों को मान्य होगा, किसान तस से मस नहीं होने वाला है. उन्होंने 19 जनवरी को होने वाली वार्ता के सवाल पर कहा कि सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. किसान अपने हक की लड़ाई लड़ता रहेगा.
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि 26 जनवरी को सेंट किसान मोर्चा के बैनर तले किसान दिल्ली कूच करेंगे. दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से मार्च करेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक किसान का ट्रैक्टर उबड़-खाबड़ सड़कों पर खेती करता रहे लेकिन अब दिल्ली की मखमल रोड पर भी चलेगा. दिल्ली पुलिस के रूट का इंतजार है उसके बाद तय किया जाएगा कि किसान किस रूट से दिल्ली एंट्री करेंगे.