नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन का असर नदियों के प्रदूषण पर देखने को जरूर मिला था. यमुना नदी में भी प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया था. पर लॉकडाउन के बाद अनलॉक में दोबारा से यमुना नदी में प्रदूषण का स्तर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
ओखला बैराज में यमुना नदी में एक बार फिर से अमोनिया का स्तर बढ़ गया है. लॉकडाउन के दौरान साफ दिखने वाला यमुना का पानी प्रदूषित दिखाई दे रहा है. यमुना नदी में जहरीला झाग (Toxic foam) नदी में बहता हुआ दिखा. देशभर में अनलॉक के दौरान औद्योगिक इकाइयां, फैक्ट्री शुरू हुई थी. ऐसे में रसायन और केमिकल यमुना में छोड़े जाने की वजह से एक बार फिर यमुना प्रदूषित दिखाई दे रही है.
दिल्ली में पानी की किल्लत
यमुना की सफाई और रख-रखाव की जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड की है. ऐसे में आशंका भी जताई है कि यह स्थिति अगर ऐसी बनी रही तो आने वाले वक्त में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ सकता है.
वहीं दूसरी तरफ यमुना में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ गया है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और साउथ दिल्ली में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. वहीं यमुना नदी में अमोनिया का स्तर भी बढ़ गया है.
अमोनिया का स्तर बढ़ा
लॉकडाउन के दौरान यमुना बिल्कुल साफ हो गई थी. लॉकडाउन के दौरान यमुना का पानी काफी साफ दिखाई दे रहा था और इससे भविष्य के लिए सकारात्मक संदेश भी मिल रहा था, लेकिन एक बार फिर यमुना प्रदूषित हो गई और अमोनिया का स्तर बढ़ गया है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.