नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: योगी सरकार जहां अपराधियों के पकड़ने की बात कर रही है. वहीं उनकी खाकी वर्दी अपनी दबंगई दिखाने में लगी हुई है. इसका जीता जागता उदाहरण ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के एनएच-91 टोल प्लाजा पर देखने को मिला. पुलिसवाले ने टोल प्लाजा कर्मी को टोल टैक्स मांगने पर लाठी से पीट दिया. वहीं सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरोगा की दबंगई
ग्रेटर नोएडा में टोल प्लाजा पर बीते 14 जनवरी को एक पुलिस कर्मी की दबंगई देखने को मिली थी. जब खाकी वर्दी का धौंस दिखा कर बिना पैसे दिए गाड़ी निकालने नहीं देने पर उसने जमकर हंगामा किया.
टोलकर्मी के टोल टैक्स मांगने पर पीटा
जब टोल कर्मी ने वर्दीधारी पुलिस वाले से टोल मांगा और गलत लेन में जाने की बात कही तो ये बात दरोगा जी को नागवार लगी और उन्होंने गाड़ी से लाठी निकाली और टोल कर्मी को धमकाने के साथ ही पीट दिया.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
उसके बाद टोल प्लाजा पर लगे बैरियर बूम को हटाकर अपनी गाड़ी निकाल कर ले गया. दरोगा की सारी दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. टोल कर्मियों ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है.
पुलिस अधिकारियों ने कही जांच की बात
दरोगा की दबंगई और टोल कर्मियों के साथ बदसलूकी के संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि थाने पर शिकायत प्राप्त हो गई है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.