ETV Bharat / city

टैक्स मांगने पर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात - टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र बील-अकबरपुर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर कार में सवार दबंगों ने टोल कर्मचारियों की पिटाई कर दी. ये सारी घटना CCTV में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Toll workers assaulted by dabangs in dadri for toll tax
टैक्स मांगने पर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: आए दिन देखा जाता है कि टोल प्लाजा पर जब टोल कर्मियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है, तो लोगों को नागवार लगता है. इसके बाद लोग टोल कर्मियों से मारपीट करने लगते है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में आया, जहां टोल मांगने पर टोल कर्मचारियों को कार सवार दबंगों ने जमकर पीटा.

टैक्स मांगने पर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट

CCTV में कैद हुई वारदात

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र बील-अकबरपुर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूलने को लेकर सेंट्रो सवार तीन-चार युवकों ने टोल बूथ कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की और फरार हो गए. ये सारी घटना CCTV में कैद हो गई. वहीं टोल कर्मचारियों के अंदर दहशत का माहौल है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व तलाश में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस

दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान का कहना है कि टोलकर्मियों की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने अज्ञात लड़को के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: आए दिन देखा जाता है कि टोल प्लाजा पर जब टोल कर्मियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है, तो लोगों को नागवार लगता है. इसके बाद लोग टोल कर्मियों से मारपीट करने लगते है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में आया, जहां टोल मांगने पर टोल कर्मचारियों को कार सवार दबंगों ने जमकर पीटा.

टैक्स मांगने पर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट

CCTV में कैद हुई वारदात

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र बील-अकबरपुर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूलने को लेकर सेंट्रो सवार तीन-चार युवकों ने टोल बूथ कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की और फरार हो गए. ये सारी घटना CCTV में कैद हो गई. वहीं टोल कर्मचारियों के अंदर दहशत का माहौल है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व तलाश में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस

दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान का कहना है कि टोलकर्मियों की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने अज्ञात लड़को के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.