नई दिल्ली/नोएडा: आए दिन देखा जाता है कि टोल प्लाजा पर जब टोल कर्मियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है, तो लोगों को नागवार लगता है. इसके बाद लोग टोल कर्मियों से मारपीट करने लगते है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में आया, जहां टोल मांगने पर टोल कर्मचारियों को कार सवार दबंगों ने जमकर पीटा.
CCTV में कैद हुई वारदात
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र बील-अकबरपुर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूलने को लेकर सेंट्रो सवार तीन-चार युवकों ने टोल बूथ कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की और फरार हो गए. ये सारी घटना CCTV में कैद हो गई. वहीं टोल कर्मचारियों के अंदर दहशत का माहौल है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व तलाश में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान का कहना है कि टोलकर्मियों की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने अज्ञात लड़को के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.