नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अपनी शौक और शान दिखाने के लिए तीन युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि युवकों ने अपनी शौक को पूरा करने के लिए एक ड्यूटी पर तैनात गार्ड से 20 सितंबर को रायफल लूट ली थी. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई रायफल, एक अवैध तमंचा, तीन मोबाइल, सहित कुछ जिंदा कारतूस बरामद की है.
लूट डाली गार्ड की राइफल
पुलिस ने तीनों आरोपी की पहचान विशाल, योगेंद्र और विकास के रूप में की है. दअरसल योगेंद्र ने अपने दोस्त के पास हथियार देख शौक चढ़ा कि उड़के पास भी हथियार होना चाहिए. जिसके बाद इन तीनों ने मिलकर पास में कंपनी में ड्यूटी तैनाक गार्ड से लाइसेंसी रायफल और कारतूस लूट लिए. जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई थी. पकड़े गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास नहीं है. इनके द्वारा यह पहली वारदात को अंजाम दिया गया था, तीनों युवकों में मास्टरमाइंड योगेंद्र है, जो 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. पकड़े गए तीनों ही आरोपी 18 से 20 साल के हैं.
डीसीपी सेंट्रल जोन का कहना
इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि इन्होंने अपने शौक के लिए ये लूट की घटना को अंजाम दिया था. इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. इन अपराधियो को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की गई है.