नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग वाहन चोरी कर फर्जी कागज तैयार करते थे फिर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बेच देते थे. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त लोकेश, राजू उर्फ़ राज़ कुमार और मोहित गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नोएडा पुलिस ने रेडलाइट पर चैकिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया और इनके पास से पुलिस ने एक सेंट्रो, एक ब्रेज़्जा, एक बुलेट मोटर साइकिल , एक अपाचे, दो फ़र्ज़ी आरसी, सहित दो चाकू बरामद किए हैं.