नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में चोरों के हौसले किस हद तक बुलंद है, इसका जीता-जागता उदाहरण नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 में देखने को मिला. जहां सेक्टर के ए ब्लॉक में घर के बाहर खड़ी एक बाइक को आसानी से तीन चोरों ने चुरा ली और उसे लेकर मौके से फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पीड़ित द्वारा इस संबंध में थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. Three thieves stole a bike in Noida
नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 स्थित ए131 निवासी मनीष साहनी अपने घर के बाहर टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल खड़ी कर रखे थे. इसे तीन चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. बाइक चोरी होने की जानकारी मनीष को तब हुई, जब सुबह उठकर वह घर के बाहर आए और इधर-उधर देखा तो उनकी बाइक गायब थी. वहीं पास के ही सीसीटीवी कैमरे को जब उनके द्वारा चेक किया गया तो बाइक चोरी होने का पता चला, जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ेंः आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाली जीजा-साले की जोड़ी गिरफ्तार
चोरों द्वारा सेक्टर 22 से बाइक चोरी किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी और मोटरसाइकिल की बरामदगी कर ली जाएगी. फिलहाल चोरों की पहचान नहीं हो पाई है.