ETV Bharat / city

नोएडाः लूट और चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 1:31 PM IST

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने लूट और चोरी के मोबाइल, चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया है.

thief arrested with robbery goods
चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वे चैन स्नैचिंग, चोरी सहित कई घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के तुगलपुर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूट और चोरी के मोबाइल, चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया है.

लूट और चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है. आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं, इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें : नोएडाः इंडियन ऑयल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

तीन शातिर बदमाश आए पुलिस के हाथ

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैचर/वाहन चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के, मोटरसाइकिल अपाचे , तमंचा , जिन्दा कारतुस , अवैध चाकू बरामद बरामद हुआ है. अभियुक्तों की पहचान सोनू उर्फ विशाल, निवासी ग्राम खेरली हबीबपुर, संजीव उर्फ कलंकी, निवासी नगला बिसर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर, विवेक, निवासी ग्राम खेरली हबीबपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पिटाई के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने थाने में किया प्रदर्शन

इनको 14 मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतुस 315 बोर और दो चाकू के साथ तुगलपुर पेट्रोल पम्प के सामने मेट्रो लाइन के नीचे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है.

विशाल गैंग का मास्टरमाइंड

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपियों को नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. इसके पास से लूट और चोरी के सामान बरामद हुआ है. तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनके द्वारा अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है, इसकी भी जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में सोनू उर्फ विशाल गैंग का मास्टरमाइंड है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वे चैन स्नैचिंग, चोरी सहित कई घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के तुगलपुर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूट और चोरी के मोबाइल, चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया है.

लूट और चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है. आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं, इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें : नोएडाः इंडियन ऑयल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

तीन शातिर बदमाश आए पुलिस के हाथ

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैचर/वाहन चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के, मोटरसाइकिल अपाचे , तमंचा , जिन्दा कारतुस , अवैध चाकू बरामद बरामद हुआ है. अभियुक्तों की पहचान सोनू उर्फ विशाल, निवासी ग्राम खेरली हबीबपुर, संजीव उर्फ कलंकी, निवासी नगला बिसर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर, विवेक, निवासी ग्राम खेरली हबीबपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पिटाई के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने थाने में किया प्रदर्शन

इनको 14 मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतुस 315 बोर और दो चाकू के साथ तुगलपुर पेट्रोल पम्प के सामने मेट्रो लाइन के नीचे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है.

विशाल गैंग का मास्टरमाइंड

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपियों को नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. इसके पास से लूट और चोरी के सामान बरामद हुआ है. तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनके द्वारा अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है, इसकी भी जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में सोनू उर्फ विशाल गैंग का मास्टरमाइंड है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.